जिला पंचायत के गैंग मेटो ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से 22 किलोमीटर दूर भीमताल जिला पंचायत गैंग मेटो ने विकास भवन में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।

जिला पंचायत के गैंग मेटों ने कहा कि वह 25 साल से जिला पंचायत में कार्य कर रहे हैं । अब उन लोगों को तीन महीने के लिये रखा जा रहा है। जबकि पहले उन्हें हर 12 महीने का वेतन दिया जा रहा था अब मात्र 350 रुपये के हिसाब सर प्रतिदिन का मानदेय दिया जा रहा है जो काफी कम है। इस मौके पर गैंग मेट जिला पंचायत के कर्मचारी नेता के डी पलड़िया ने कहा इस महंगाई के दौरान वह 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कैसे घर का गुजारा करेगें। उन्होंने सरकार से मांग की है उनको पूर्व की भांति पारिश्रमिक दिया जाये। उन्होंने कहा अगर सरकार व जिला पंचायत उनकी मांग पूरा नहीं करता तो वह आत्मदाह करने को परिवार समेत तैयार रहगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदार साशन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने मांग की है अति शीघ्र जिला पंचायत मेटो की मांग को सरकार व जिला पंचायत ने मान लेनी चाहिए। नही तो सड़को पर उतर कर सभी गैंग मेटो के परिवार सदस्यों को लेकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जायेगा।