मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के चलते जनपद में जन जन के द्वार कार्यक्रम किये जा रहे आयोजित।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट।ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास समेत पूरे उत्तराखंड के समस्त जिलों में इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश के चलते जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। और तमाम शिवरों को लगाकर आमजनमानस की समस्याओं को सुना जा रहा है साथ ही तत्काल प्रभाव से समस्या को निपटाया जा रहा है। इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि तौर पर विधायक, मंत्री, एवं जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हो रहे हैं। शिविर में प्रमाण पत्र तुरंत बन जा रहे हैं।
नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण किया।
शिविर में सैकड़ों लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। बहुउददेशीय शिविर में 221 लोगों ने समस्याएं दर्ज की और मौके पर अधिकांश शिकायतों का समाधान किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 142 लोगों की जांच एवं ओषधि वितरित की गई।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 40 लाभार्थियों को वृद्वा, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन वितरित किए गये। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र एवं रसायन,बीज वितरित किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनता की जो भी समस्यायें हैं उनका समाधान कार्यालय स्तर पर ही किया जाय। जिससे कि आम लोगों को जिला मुख्यालय तक ना भटकना पडे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा शिविर में उनके विभाग से संबंधित जो भी समस्यायें लोगों द्वारा दर्ज की गई है उन समस्याओं का समय पर निस्तारण करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें आमजनमानस के लिए संचालित है उन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पंहुचाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

शिविर में दर्जा मंत्री शान्ति मेहरा, नवीन वर्मा, ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवकी बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख उमेश पलडिया, ग्राम प्रधान बबीता मनराल,नवल आर्य,
प्रेम बिष्ट, हरगोविन्द सिंह रावत के साथ ही जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,ग्रामीण विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।