भारत के 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन अवसर पर ब्रहमपुरी–लोहियानगर क्षेत्र में झंडा आरोहण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुनीत चौधरी द्वारा की गई, जबकि श्री सुरेन्द्र रांगड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजकश्री विनोद सिंह जी रहे ।
मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र रांगड़ ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुनीत चौधरी ने कहा कि आज के युवाओं को अच्छे कार्यों और सामाजिक सरोकारों के समर्थन में आगे आना चाहिए तथा नशाखोरी, महिलाओं के शोषण और अन्य सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध मजबूती से आवाज़ उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा ही एक मजबूत समाज और सशक्त गणतंत्र की नींव होते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुक़ीम अहमद पार्षद , अबरार खान, विजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र पाल, अमुरुद्दीन , अजय सिंह, विजय सिंह , साहिल ख़ान, अब्दुल्लाह प्रधान, शाहिद, पप्पू, सुनील, सुल्तान पठान, महबूब सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सुधार के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा।
