डोईवाला। आम बजट में किसानों के लिए किए गए प्रावधानों पर विचार विमर्श के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति देहरादून में सम्मेलन का आयोजन कर रही है। समिति से जुड़े किसानों ने किसानों के लिए किए गए प्रावधानों को चुनावों का स्टंट करार दिया है।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसानों को सम्मेलन से जोड़ने के लिए जनसंपर्क मुहिम को शुरू किया है। समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आगामी चुनावों के दृष्टिगत बजट में किसानों के लिए प्रावधान किए हैं। केंद्र सरकार की नीतियों से किसान उत्साहित नहीं है। कहा कि सरकारी घोषणाओं का पर्दाफाश करने के लिए समिति राष्ट्रव्यापी संघर्ष कर रही है। 12 फरवरी को देहरादून में समिति किसान सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बिगुल बजाएगी।
चांदमारी के किसान सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि किसानों का कर्ज माफी समेत 60 बिंदुओं पर सम्मेलन में चर्चा होगी। दूधली के किसान गौरव चौधरी ने भी केंद्रीय बजट में किसानों के लिए प्रावधानों को धोखा बताया है। समिति की ओर से किसान दलजीत सिंह, रणजोध सिंह, फूल सिंह लोधी, रणजीत बॉबी, जसवंत सिंह, प्रभुलाल बहुगुणा, एसपी सिंह, गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह आदि प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर सम्मेलन में शिरकत करने का अनुरोध किया गया।