ऋषिकेश।
देहरादून से गंगा स्नान के लिए तीर्थनगरी पहुंची एक महिला त्रिवेणी घाट पर नदी की मुख्य जलधारा में बह गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाकर महिला के शव को बहत्तर सीढ़ी घाट के पास से बरामद कर लिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंडोली, देहरादून निवासी ललिता देवी (41) पत्नी शिव प्रसाद नौटियाल करीब अपराह्न तीन बजे त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी। इस दौरान वह मुख्य जलधारा में डुबकी लगा रही थी। स्नान के दौरान वह तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस की चौकी को दी। जल पुलिस के जवानों ने गंगा में त्रिवेणी घाट से बहत्तर सीढ़ी घाट तक तलाशी अभियान चलाया।
एसएसआई विजय भारती ने बताया कि करीब एक घंटे बाद ललिता देवी के शव को बहत्तर सीढ़ी घाट से बरामद कर लिया गया। बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।