उत्तरकाशी। आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिला संयोजक मनमोहन शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका विस्तार के बाद नए समीकरणों पर विचार किया गया।
बुधवार को आयोजित बैठक में पालिकाओं के सीमा विस्तार तथा वार्डों की संख्या बढ़ने के बाद की स्थितियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कमल रावत, मीना नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, धर्मेंद्र राणा आदि ने नए समीकरणों को देखते हुए नए सिरे से रणनीति तय करने की बात कही।इस मौके पर दिनेश चौहान, राजेंद्र पंवार, दिनेश गौड़, भूपेश कुड़ियाल, सविता भट्ट, रमेश सेमवाल, वेद प्रकाश, गजेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।