देश-विदेश से आने वाले पर्यटक धीमी रफ्तार ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क के प्राकृतिक व वन्य जीवों के नजारों का लुत्फ ले सकेंगे। यह ट्रेन दुधवा स्थित मैलानी से बिलराया स्टेशन तक का 35 किमी. लंबा सफर साढ़े तीन घंटे में तय करेगी।
9 से 11 फरवरी तक दुधवा में होने वाले बर्ड फेस्टिवल में इस सुविधा का ट्रायल लिया जाएगा। वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि इस सेवा को स्थायी करने के लिए रेल मंत्रालय से भी बातचीत की जा रही है।
वन मंत्री ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन 9 फरवरी को दिन में 12 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्य आकर्षणों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि तीनों दिन 10 बोगियों की ट्रेन 10 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दुधवा नेशनल पार्क का सफर तय करेगी। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की सहमति मिल गई है। प्रतिभागी इस सेवा का निशुल्क लुत्फ ले सकेंगे।
रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इस सेवा को स्थायी रूप प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य थारू महिलाओं का सशक्तीकरण एवं उनके लिए आय के अतिरिक्त स्रोत विकसित करना है।