टास्ट फोर्स में शामिल 20 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की तैयारी

Spread the love

नई टिहरी। विकास कार्यों के सत्यापन को लेकर गठित टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों की ओर से क्षेत्रों में जाकर योजनाओं का निरीक्षण न करने वाले करीब 20 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ आशीष भटगांई ने 28 फरवरी तक सत्यापन कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को बीस सूत्री और जिला टास्क फोर्स की बैठक में सीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष में पीएमजीएसवाई को 190 किमी सड़क बनानी थी, लेकिन महज 81 किमी ही बन पाई है। ऊर्जा निगम की ओर से दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युत योजना के तहत चार गांवों गंगी, गेंवाली, पिन्सवाड़ और उरणी में विद्युतीकरण किया जाना था। पीडी डीआरडीए को एनआरएलएम में रिवाल्विंग फंड निर्गत करने, समाज कल्याण को छात्रवृत्तियां बांटने और डीएसओ को खाद्यान्न उठाने में देरी पर सीडीओ ने फटकार लगाई। सांसद आदर्श ग्राम तेवा में दुगड्डा-तेवा-बंगसील मार्ग के डामरीकरण को लोनिवि, 11 केवी लाइनों का सुदृढ़ीकरण कर एलटी को एचटी लाइन में परिवर्तन करने को ईई को निर्देश दिए। भिंडाकोटी-चौड़ीधार पेयजल योजना के मरम्मत के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *