प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य तेजी से हासिल करने पर प्रथम चरण में राज्य स्तर पर अल्मोड़ा को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के तहत अल्मोड़ा में साल भर में 56 आवासों का निर्माण होना है, लेकिन मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता से करीब छह माह में ही 43 आवास तैयार कर लिए गए हैं। अब द्वितीय चरण में 12 फरवरी को जिलाधिकारी और सीडीओ को प्रस्तुतीकरण के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य तेजी से प्राप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने विशेष प्रयास किए थे और सटीक कार्ययोजना पर कार्य किया। जिससे प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए पूरे राज्य में अल्मोड़ा का चयन किया गया है। अब द्वितीय चरण में 12 फरवरी को जिलाधिकारी और सीडीओ को पावर प्वाइंट से प्रस्तुतीकरण के लिए दिल्ली में स्थित सिविल सर्विसेज ऑफिसर इंस्टीट्यूट में समिति के सामने आमंत्रित किया गया है। द्वितीय चरण में चयन होने के बाद प्रधानमंत्री पुरस्कार मिलेगा। किए गए कार्य का मूल्यांकन भी समिति द्वारा किया जाएगा।