फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद और श्रद्धा को टक्कर देने के अभिनेत्री यामी गौतम अब इस एक काम में जी जान से जुटी हैं।
अभिनेत्री यामी गौतम श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में वकील का किरदार निभा रही हैं और अपने किरदार के लिए वह हिंदी साहित्य की सहायता ले रही हैं। उनका कहना है कि, वे अपने किरदार को बेहतर समझने के लिए वह छोटे कस्बों के वकीलों से भी मिल रही हैं।
कहा कि, मैं अपनी बोली और भाषा पर काम कर रही हूं और इसके लिए हिंदी साहित्य से बेहतर स्रोत क्या हो सकता है।” इससे मैं फिल्म में और भी बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी। हालांकि मेरा किरदार ज्यादा देर का नहीं होगा, लेकिन बेहद रोमांचकारी होगा।
बता दें कि, शुक्रवार से बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुरु हो रही है। इसका शुभारंभ को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों से किया जाएगा। फिल्म यूनिट के लोग यहां पहुंच चुके हैं, जबकि शाहिद कपूर और अन्य कलाकारों के देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।
फिल्म यूनिट के सदस्यों ने कॉस्ट्यूम सेट और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने भी वीआईपी आगमन की तैयारियां शुरू कर दी है। निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चाल’ की शूटिंग नई टिहरी, चंबा, बौराड़ी, कोटी कालोनी, ओपन शापिंग, कवर्ड शापिंग, कोर्ट कंपाउंड, कलक्ट्रेट आदि स्थानों पर होनी है।
नौ मार्च तक फिल्म की शूटिंग नई टिहरी के आसपास होनी है। बाकायदा इसके लिए स्थानों का चयन कर सेट भी तैयार हो चुके हैं। नई टिहरी के पडियार हाउस में शुक्रवार अपराह्न 2.20 बजे सीएम त्रिवेंद्र रावत शूटिंग के मुहूर्त का शुभारंभ करेंगे।
यह फिल्म मूलत: बिजली चोरी के मुद्दे पर केंद्रित है। होटल बसंत पैलेस में कॉस्ट्यूम डिजायनरों ने ड्रेस आदि व्यवस्थाओं को देखा। वहां पर भारी संख्या में बॉक्स, सिलाई मशीन, अलमारियां और डेस्क बने हैं, जबकि पड़ियार हाउस में रंगाई-पुताई और साजो-सज्जा पूरी हो चुकी है।
बौराड़ी बस अड्डे में मुंबई से आए विभिन्न ट्रांसपोर्टर की बसें खड़ी हैं, जिनमें जनरेटर, सीढ़ियां आदि रखे हुए हैं। पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुर्साइं ने बताया कि पालिका ने भी पूरे शहर में साफ-सफाई पूरी कर दी है। एक माह तक जिले के विभिन्न हिस्सों में चलने वाले शूटिंग से नई टिहरी के पर्यटन उद्योग को काफी उम्मीदें हैं।