राज्यों के स्वास्थ्य सूचकांक में उत्तराखंड 15वें नंबर पर

Spread the love

हेल्थ इंडेक्स के आंकड़े इस बार चौंकाने वाले हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य सूचकांक में 15वें नंबर पर है जबिक यूपी के लिए आंकड़े ज्यादा चौंकाने वाले हैं। हाल ही में नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स की रिपोर्ट बताती है कि देश में स्वास्थ्य के लिहाज से सबसे बुरा हाल यूपी का है। सबसे स्वस्थ प्रदेश केरल है। ये रिपोर्ट बताती है कि यूपी की हालत

स्वास्थ्य के लिहाज से बिहार, झारखंड और उड़ीसा से भी खराब है। दिल्ली हेल्थ इंडेक्स में तीसरे स्थान पर है और झारखंड में लगातार स्वास्थ्य सूचकांक तेजी से बढ़ रहा है। यानि झारखंड देश का नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शुक्रवार को ‘हेल्दी स्टेट्स, प्रोग्रेसिव इंडिया’ शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की। नीति आयोग में एडवाइजर और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी आलोक कुमार नेतृत्व में आयोग के अधिकारियों के दल ने विश्व बैंक, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा विशेषज्ञों की मदद से इस इंडेक्स को तैयार किया है। नवजात मृत्यु दर (आइएमआर) और मैटरनल मॉर्टिलिटी रेट (एमएमआर) जैसे स्वास्थ्य संकेतकों के वर्ष 2015-16 के आंकड़ों के आधार पर बनायी गयी इस इंडेक्स पर 21 बड़े राज्यों, आठ छोटे राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों की तीन अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिंग की गयी है।

किस राज्य का क्या स्कोर

– 80 अंकों के स्कोर के साथ बड़े राज्यों में केरल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

– 33.69 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश सबसे फिसड्डी

-बड़े राज्यों में हेल्थ इंडेक्स पर 65.21 अंकों के साथ पंजाब दूसरे नंबर पर

-62.12 अंकों के स्कोर के साथ हिमाचल प्रदेश 5 वें पायदान पर

– जम्मू कश्मीर 60.35 अंकों के साथ सातवें नंबर पर

-52.02 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ 12 वें नंबर पर

– 49.87 अंकों के साथ हरियाणा 13वें नंबर पर

-45.33 अंकों के साथ झारखंड 14वें नंबर

-उत्तराखंड 45.22 अंकों के साथ 15वें नंबर है 

-38.46 अंकों के साथ बिहार 19वें नंबर पर

मिलेगा केंद्र से अनुदान

भारत पहला ऐसा देश है जिसने राज्यों के स्तर पर इस तरह का इंडेक्स तैयार किया है। इस रैंकिंग पर प्रदर्शन के आधार पर ही राज्यों को एक निश्चित अनुदान प्रदान किया जाएगा। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि इस साल जून तक आयोग देश के 730 सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग भी जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *