मसूरी और नैनीताल घूमने का मन है तो तैयार हो जाइए। बर्फबारी का मजा लेने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 फरवरी को अच्छी बारिश और बर्फबारी होने अनुमान जताया है। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिरेगी। नैनीताल, मसूरी, चकराता और धनोल्टी जैसे क्षेत्रों में भी बर्फबारी का अनुमान है। आज दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने लगेगा।
एक जनवरी से शुरू हुए विंटर सीजन के दौरान प्रदेश में अभी तक एक तिहाई के लगभग ही बारिश हुई है। कई जिलों में एक चौथाई भी बारिश नहीं हुई, जिससे वहां हालात मुश्किल हो रहे हैं। इस पूरी अवधि में अब पहली बार अच्छी बारिश की संभावना है।
हालांकि, यह बारिश सोमवार को एक दिन ही होगी। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के सभी इलाकों में रविवार रात से बारिश होगी। सोमवार को लगभग पूरे दिन कई दौर की बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी।
वहीं, अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फ गिरेगी। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने लगेगा। देर रात तक एक-दो दौर की बारिश भी हो सकती है। सोमवार सुबह से फिर बारिश होगी। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को प्रदेश के कई बारिश कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। वहीं, रविवार रात से फिर मौसम साफ होने लगेगा।