रायवाला। युवा कल्याण विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आगाज शनिवार को हो गया। पहले दिन ब्लॉक स्तरीय अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक वर्ग में इंद्रजीत पहले, हिमांशु दूसरे व सुग्रीव तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता खिलाड़ियों को विवेकाधीन कोष से नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की। शनिवार को शिक्षा विभाग और एक निजी वाहन कंपनी के सहयोग से राइंका छिद्दरवाला में खेल महाकुंभ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक की विभिन्न न्याय पंचायतों से कुल 228 छात्र व 134 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और कॉलेज के लिए निधि से फर्नीचर के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को खेल के बेहतर मंच प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, एसडीएम हर गिरि, जिपं सदस्य देवेंद्र नेगी, बीईओ एमएल प्रसाद, बीडीओ अनीता पंवार, प्रधानाचार्य आरबी सिंह, प्रधान पूनम पोखरियाल, कोमल नेगी, बैशाख सिंह कैंतुरा, सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, बर्फ सिंह आदि रहे।
प्रदेश में जीते मिलेगी स्कूटी और साइकिल
ऋषिकेश। युवा कल्याण अधिकारी विनिता नौटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी दो छात्र और दो छात्राओं को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा, जिसमें पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र और छात्रों को स्कूटी और दूसरे स्थान पर रहने वालों को साइकिल बतौर पुरस्कार दी जाएगी।