ऋषिकेश। श्री स्वामी सत्यानंद गिरि जूनियर हाईस्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कंचन और बालक वर्ग में अमन ने प्रथम स्थान हासिल किया। शनिवार को वीरपुरखुर्द स्थित विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग की लंबी कूद में शीतल व बालक वर्ग में रंजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम व बालक वर्ग में अंकित प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कंचन और बालक वर्ग में मोहन प्रथम स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कंचन और बालक वर्ग में अमन प्रथम स्थान पर रहे। शिक्षक वर्ग की महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बबीता ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी बबीता ने बाजी मारी। नैटबॉल प्रतियोगिता में मंदाकिनी हाउस प्रथम और अलकनंदा हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गोवर्धन गिरि, प्रधानाध्यापक शशि, हेमलता, बबीता, रेनू, अमृता आदि मौजूद थे।