यहां एक ऐसा शिवलिंग है जिस जलाभिषेक करने पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। तस्वीरें देखिए…
यह शिवलिंग है उत्तराखंड के देहरादून स्थित लाखामंडल में। यहां के लोगों का मानना है कि जब इस शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं तो उन्हें सृष्टि का स्वरूप दिखता है।
दिल को लुभाने वाली यह जगह गुफाओं और भगवान शिव के मंदिर के प्राचीन अवशेषों से घिरा हुआ है। यहां पर खुदाई करते वक्त विभिन्न आकार के और विभिन्न ऐतिहासिक काल के शिवलिंग मिले हैं।
बता दें कि, महाभारत के समय में पांडवों ने अपने वनवास का कुछ समय यहां बिताया था। पाडंवों ने यहां छिपने के लिए लाख का महल ‘लाक्षागृह’ बनाया था जो आज भी मौजूद है।
यहां शिव की लाखों मूर्तियां मिलती हैं। दो फुट की खुदाई करने से ही यहां हजारों साल पुरानी कीमती मूर्तियां निकल आती हैं। इसी कारण इस स्थान को आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की निगरानी में रखा गया है।
यहां कुछ दूर पर लाक्षागृह गुफा है। जहां शेषनाग के फन के नीचे प्राकृतिक शिवलिंग के ऊपर टपकता पानी यहां की खासियत है।