हल्द्वानी। आंवला चौकी गेट पर तीन डंपर चालकों ने मामूली विवाद में शनिवार रात एक युवक को बुरी तरह धुन दिया। बीच बचाव के लिए आए उसके वृद्ध पिता की चाकू मार कर हत्या कर दी जबकि मां-भाई को भी घायल कर दिया। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए। पुलिस तीनों की तलाश में दबिश दे रही है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले हरी, विनोद गिरी, राज गिरी यहां गौला में डंपर चलाने का काम करते हैं। तीनों यहां आंवला चौकी गेट के समीप बस्ती में रहते हैं। शनिवार की सुबह उनका झगड़ा गौजाजाली उत्तर आंवला चौकी गेट के अमित पुत्र वीरेंद्र सिंह से हो गया। दिन में बीचबचाव हो गया। आरोप है कि रात करीब 10 बजे तीनों चालक गेट के पास इकट्ठे थे, तीनों के पास लाठी-डंडे, चाकू थे। इस बीच अमित वहां से गुजरा तो उन्होंने अमित को धुन दिया। अमित ने घर आकर यह बात बताई तो भाई देवेंद्र डंपर चालक युवकों से बात करने अमित के साथ चल दिया। उनके पीछे-पीछे 61 वर्षीय वृद्ध पिता वीरेंद्र सिंह, मां विमला देवी भी गईं। दोनों भाइयों के मौके पर पहुंचते ही तीनों चालकों ने अमित और देवेंद्र को पीटना शुरू कर दिया। अमित के 61 वर्षीय वृद्ध पिता वीरेंद्र सिंह, मां विमला देवी ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने इन्हें भी नहीं बख्शा और वीरेंद्र सिंह को लाठी से पीट और चाकू घोंप कर लहूलुहान कर दिया। विमला और बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जब चीख पुकार मचने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो तीनों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है जबकि हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं।
शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया है। आरोपी चालकों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
– दिनेश नाथ महंत, थाना प्रभारी बनभूलपुरा