रविवार को सोनीपत व मुरादाबाद के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Spread the love

रामनगर (नैनीताल)। कार्बेट क्लब की ओर से यहां एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में स्व. अनुज जायसवाल मेमोरियल टी-20 कार्बेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसके सेमीफाइनल मैचों में शनिवार को मुरादाबाद, सोनीपत जीते। रविवार को इनके बीच फाइनल मैच होगा। इसकी विजेता टीम को सात फुट ऊंची ट्रॉफी मिलेगी।
शनिवार को पहला सेमीफाइनल यंगस्टर दिल्ली, टीएमयू मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 169 रन ही बना सकी। इस मैच को मुरादाबाद ने दो रन से जीता। इसमें नितिन मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा सेमीफाइनल गुरुग्राम, सोनीपत के बीच खेला गया, जिसमें सोनीपत ने पहले बल्लेबाजी कर 175 रन बनाए जिसमें अमित ने सर्वाधिक 78 रनों का योगदान दिया। वहीं गुरुग्राम की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई, इस प्रकार 25 रनों से जीती सोनीपत की टीम फाइनल में पहुंची। सोनीपत के दीपक ने हैट्रिक लेते हुए पांच विकेट झटके। इसलिए उन्हें 1100 रुपये का पुरस्कार मिला। चार विकेट लेकर 30 रन बनाने के लिए नीटू मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान नवीन जोशी, भुवन शर्मा, महेश जोशी, नितिन दुर्गापाल, मंसूर अली खान, अरविंद चौधरी, दीपक शर्मा, साह फैसल, इमरान हुसैन, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र कड़ाकोटी, परवेज मलिक आदि मौजूद रहे। आयोजक सचिव इसरार अंसारी ने बताया कि रविवार को सोनीपत, मुरादाबाद के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को सात फुट ऊंची ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये मिलेंगे।

सोनीपत-मुरादाबाद में खिताबी भिड़ंत आज
स्व. अनुज जायसवाल मेमोरियल टी-20 कार्बेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *