पावर बैंक के ‘ग्रेनेड’ लुक से हड़कंप, प्लेन पर चढ़ रहे यात्री को सुरक्षाकर्मियों ने घेरा

Spread the love

मोबाइल यूजर्स के लिए पावर बैंक किसी वरदान से कम नहीं है. कभी भी, कहीं भी डिस्चार्ज हो जाते मोबाइल की समस्या से निजात दिलाने में पावर बैंक काफी असरदार साबित हुए हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है, पावर बैंक की वजह से आपको किसी जगह पर घेर लिया गया हो, पावर बैंक के कारण सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा हो. दिल्ली में एक विमान यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और इसकी वजह बाजार में कई आकार में पावर बैंक की उपलब्धता के कारण हुआ.

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षाकर्मी उस वक्त सकते में आ गए, जब एक पैसेंजर के सामान में हैंड ग्रेनेड जैसी दिखने वाली चीज मिली. दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट में सवार होने जा रहे एक यात्री के सामान की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से हैंड ग्रेनेड जैसी वस्तु पाई गई

हैंड ग्रेनेड देखकर एयरपोर्ट कर्मी परेशान हो गए और पूछताछ शुरू हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि उस शख्स के पास हैंड ग्रेनेड नहीं बल्कि पावर बैंक है. जांच और पूछताछ के बाद ही यात्री को
फ्लाइट पर जाने की मंजूरी दी गई.

जाहिर है अगर हैंड ग्रेनेड जैसे खतरनाक हथियारों की तरह दिखने वाली चीजें लेकर चलेंगे तो सुरक्षा के लिहाज से पूछताछ का सामना करना ही पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *