बारिश और बर्फबारी को तरस रहे उत्तराखंड को अचानक बारिश ने एक सौगात दे दी है. ये पहला मौका था कि जिस दौरान उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से ढके दिख रहे हैं. मैदानी जिले में भरपूर बारिश का आनंद लिया गया.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. शिमला समेत कई जगहों पर बर्फ की चादर बिछ गई. उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कई जगहों पर जमकर बर्फबारी हुई. मौसम के बदले मिजाज के चलते प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.
इसी के साथ पर्यटकों के लिए एक और खुशखबरी है कि ऊंची पहाड़ियों और धामों के अलावा बर्फबारी के लिए मशहूर पर्यटक स्थल धनोल्टी में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि इस मौसम की पहली बर्फबारी धनोल्टी में हुई है.
धनोल्टी के साथ ही तपोवन, सुकुंडा देवी मंदिर सहित भी तमाम जगह बर्फबारी जारी है.
ऐसा ही मौसम अगर लगातार बना रहा तो उम्मीद है कि मसूरी में भी बर्फबारी हो सकती है क्योंकि लगातार बारिश से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
इसको देखते हुए तमाम पर्यटकों के अलावा स्थानीय दुकानदारों के चेहरे की भी रंगत मानो लौट आई है. आमतौर पर नए वर्ष के आगमन पर हमेशा से मौसम का मिजाज बदलता रहा है. बर्फ पड़ने पर देश की राजधानी दिल्ली से पास होने की वजह से तमाम पर्यटकों का तांता लग जाया करता था, मगर इस साल नए साल पर बर्फ ना पड़ने की वजह से पूरा सीजन मानो रूखा से गया था.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी जिलों में भरपूर बारिश होगी.
पूरे प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी जमकर बारिश हो रही है. सभी गर्म कपड़े एक बार फिर तापमान गिरने की वजह से बाहर निकल आये हैं. सभी लोग अलाव के सहारे अचानक बढ़ी ठंड की चुनौती से निपट रहे हैं पलटन बाजार का भी है, जहां पैर रखने की भी जगह नही होती थी वहां सब खाली हो गया है. सड़क पर दुकान चला गुजर करने वाले दुकानदार किसी तरह से बारिश और ठंड से खुद को बचाने के लिए प्रयत्न करते दिखाई दे रहे हैं. बाजार की रंगत फीकी होती दिखाई दे रही है
ये हालात अभी 2 दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे. बर्फ से महरूम रहे चारों धाम अब बर्फ की सफेद चादर ओढ़ने लगे हैं. जिस तरह से बारिश लगातार जारी है उसे देखकर लगता है कि मसूरी और धनोल्टी में भी रात तक बर्फबारी हो सकती है