बक्सर में अपने काफिले पर पत्थर चलाने वालों की रिहाई चाहते हैं सीएम नीतीश

Spread the love

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में अपने ऊपर पत्थर चलाने वाले सभी लोगों की रिहाई चाहते हैं.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में अपने ऊपर पत्थर चलाने वाले सभी लोगों की रिहाई चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पुलिस को निर्देश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि है कि उनकी जमानत की याचिका का विरोध नहीं किया जाये.

नीतीश कुमार और उनके काफिल पर करीब दो हफ़्ते पहले बक्सर जिले के नन्दन गांव में लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की थी. इस मामले में 27 लोग गिरफ़्तार भी हुए थे. जिनमे कई महिलाएं भी हैं. मगर इस मामले को जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा कि ग्रामीण लोगों को कुछ बाहरी लोगों ने उकसाया था जिसके कारण ये घटना हुई.

यह भी पढ़ें – सीएम नीतीश को तेजस्वी की चुनौती, कहा- हमले के पीछे राजद का हाथ है तो हथकड़ी क्यों नहीं लगाते?

बता दें कि इस मामले की जांच अभी चल रही है मगर सीएम नीतीश कुमार के अनुसार, उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि किसी को बेवजह तंग ना किया जाए. हालांकि, आज कल गांव में पुलिस ने धर पकड़ बंद कर दिया हैं. जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि ये घटना राजनीतिक दल के इशारे पर बाहरी लोगों ने कराया. लेकिन साथ ही स्थानीय प्रशासन के तरफ़ से भी कई बिंदु पर चूक हुई.

इससे पहले राजद का एक प्रतिनिधिमंडल भी इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंप चुका है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को इस घटना के बाद आत्म चिंतन करने की सलाह दी थी और तेजस्वी ने इस गांव का शनिवार को दौरा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *