बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं वोट बैंक की राजनीति के लिए कोई काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि मेरा काम है सेवा करना, लेकिन कुछ लोग धनोपार्जन के लिए राजनीति करते हैं. उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाराघोटाले में हुई सजा पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की. हालांकि पटना में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयन्ति में उनके निशाने पर लालू और उनका परिवार ही था.
नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ जाने के मामले पर कहा कि महागठबंधन घपला करने और गड़बड़ करने के लिए नहीं बना था, काम करने के लिए बना था. लोग हमें कहते हैं कि हम पलट गए. पिछले साल मानव श्रृंखला में हाथ पकड़ कर शराबबंदी के पक्ष में खड़े थे और आज पलट गए और कहते हैं कि फालतू चीज है.
नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि यहां लोग केवल बयानबाजी करते हैं. पता नहीं कि जो शब्द ट्वीट करते हैं, उसका अर्थ भी मालूम है कि नहीं, लेकिन सुबह सुबह ट्वीट करेंगे. राजनीति का कखग पता नहीं है, बड़ी बातें करतें हैं. उन्होंने अपने पार्टी के प्रवक्ताओं को चेताया और कहा कि सुबह सुबह किसी के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.