कांग्रेस नेता अवधेश सिंह ने कहा कि फिल्म में रानी पद्मावती को मुसलमानों के सामने नाचते-गाते दिखाया गया है जो सही नहीं है.
फिल्म पद्मावत को लेकर बिहार के साथ साथ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. न्यूज 18 हिंदी ने अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के राजपूत समाज के नेताओं से बात कर समझने की कोशिश की कि आखिर इस फिल्म को लेकर उनकी राय क्या है.
अवेधश सिंह, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता
अवधेश सिंह ने कहा कि फिल्म में रानी पद्मावती को मुसलमानों के सामने नाचते-गाते दिखाया गया है जो सही नहीं है. फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म में पद्मावती के चरित्र को गलत ढ़ंग से दिखाया है. अश्लीलता की भी बात सामने आ रही है. अवधेश सिंह ने भी कहा कि अभी तक मैंने इस फिल्म को नहीं देखा है लेकिन मीडिया के जरिए कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जो ठीक नहीं है.
संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता
न्यूज 18 ने फोन किया तो संजय सिंह ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हालांकि इससे पहले वो ट्टवीट के जरिए पद्मावती फिल्म के रिलीज को लेकर विरोध कर चुके हैं और उन्होंने साफ कहा था कि वो इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से मिलकर फिल्म को बैन करने का अनुरोध करेंगे.
हर्षवर्धन सिंह, राष्ट्रीय सचिव, राजद
हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ सही नहीं है. यह सिर्फ राजपूत समाज की बात नहीं है बल्कि किसी भी समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ को सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में छेड़छाड़ हुई है तो लोगों को विरोध जायज हैं. अगर फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था तो फिल्म निर्माताओं को हकीकत सामने रखनी चाहिए थी. हालांकि हर्षवर्धन सिंह ने भी कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है