गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार देर रात को राजस्थान के पोखरण से दो सऊदी अरब के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा एजेंसियों, मिल्ट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से सेटेलाइट थुरिया फोन भी बरामद किया गया है.
इन संदिग्ध लोगों की पहचान सऊदी अरब के अल सभान तलाल मोहमद व अल समरा मौजिद अब्दुल के तौर पर हुई है. इनके साथ 1 अन्य संदिग्ध भी पकड़ा गया है, जो कि हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है. इन सभी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
इनके पास से एक सेटेलाइट थुरिया फोन और 10 सामान्य फोन भी मिले हैं. इनकी भी जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां ये जानने में लगी हैं कि ये सभी किस मकसद से यहां आए थे. सेटलाइट फ़ोन से वे किस से बात कर रहे थे.
गणतंत्र दिवस से पहले इनकी गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां और चौकन्ना हो गई हैं. मिल्ट्री इंटीलेजस व पुलिस की यह बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. क़्योंकि जैसलमेर जिला पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और यहां पर सेटेलाइट फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा है.