छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 6 महिलाओं समेत 12 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

Spread the love

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं तेलंगाना पुलिस के एक जवान की शहादत हो गई है. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

राज्य के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पामेड़ और उसूर के मध्य पुजारी कांकेर गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.

सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को सीमावर्ती बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में बड़े नक्सली जमावड़े की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद क्षेत्र में तेलंगाना के ग्रेहाउंड बल तथा बीजापुर जिले के डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ग्रेहाउंड का दस्ता पुजारी कांकेर गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. इस घटना में ग्रेहाउंड का एक जवान भी घायल हो गया है.

सुंदरराज ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है. अभी तक 12 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है. मरने वालों में एक हरिबाबू उर्फ जगन शामिल है, जो तेलंगाना जोन का सचिव था.

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, ‘यह छत्तीसगढ और तेलंगाना पुलिस का संयुक्त अभियान था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए हैं.’

नक्सलियों के पास से भारी संख्या में असलाह भी बरामद हुआ है. इसमें 2 एक-47, 4 Insas और एक SLR बरामद की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *