होली के जश्न में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Spread the love

आज देशभर में रंगों का पर्व होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कृष्ण नगरी मथुरा और वृंदावन रंगों से सराबोर है. वहीं वाराणसी के घाट भी सतरंगी हो गए हैं. पूरा देश होली खेले रघुवीरा की गूंज के साथ होली का जश्न मना रहा है.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी.

-पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

-केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी होली की शुभकामनाएं

-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली मनाई.

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आवास पर होली का जश्न मनाया.

अयोध्या में मिसाल

होली पर अयोध्या ने अनोखी मिसाल पेश की है. यहां बाबरी मस्जिद के पक्षकार और रामजन्मभूमि के पुजारी ने साथ में होली खेली है.

वहीं, महाकाल का उज्जैन भी होली के जश्न में डूबा दिखाई दिया. महाकाल के दरबार में फूलों और प्राकृतिक रंगों की होली खेली गई. भोले बाबा की नगरी में होली के मौके देशभर से श्रद्धालु जुटे हैं. तो शिव की नगरी देवघर में भी होली की धूम दिखाई दी. बमभोले के मंदिर में अबीर गुलाल संग हरिहर मिलन के लिए भीड़ उमड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *