राममंदिर मुद्दे पर श्री श्री रविशंकर का सुलह फार्मूला मंजूर नहीं: भाजपा नेता विनय कटियार

Spread the love

भाजपा के राज्यसभा सांसद व फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने अयोध्या मुद्दे पर श्री श्री रविशंकर के सुलह फार्मूले को खारिज कर दिया। कटियार ने कहा कि अयोध्या में मंदिर और मस्जिद एक साथ मंजूर नहीं। अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बन सकता है। अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमें राम मंदिर निर्माण की अनुमति नहीं मिली तो देश में ऐसी 6500 जगहों पर जहां मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं, उन जगहों के लिए आंदोलन शुरू कर देंगे।

विनय कटियार ने शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लिखे गए उस पत्र का भी जिक्र किया जिसमें रिजवी ने कहा कि मुस्लिम शासकों ने हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई हैं। मुसलमान इन सभी मस्जिदों को हिंदुओं को सौंप दें। उन्होंने कुछ मस्जिदों की सूची भी बोर्ड को भेजी है।

रिजवी ने AIMPLB को सौंपी मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिदों की लिस्ट, कहा- इन्हें हिंदुओं को सौंपे

वहीं, ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में मौलाना सलमान नदवी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वो राम मंदिर मुद्दे पर दोनों पक्षों में आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, बुधवार को लखनऊ के आशियाना में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री श्री ने कहा था कि अयोध्या श्री राम की जन्मभूमि है। मंदिर वहीं बनेगा। लेकिन इसका फैसला कोर्ट में नहीं हो सकता। इसके लिए दोनों समुदाय आपस में सौहार्द और लेनदेन की बात करें। कोर्ट किसी एक के पक्ष में निर्णय देगी तो दूसरा पक्ष अपमान महसूस करेगा। उसकी भावी पीढ़ी विरोध में दोबारा उठ खड़ी होंगी और झगड़ा शुरू हो जाएगा। इसलिए दोनों पक्षों को सौहार्द्र से मामले को हल करना चाहिए।

अयोध्या विवाद पर अब ये बोले श्री श्री रविशंकर

यूपी की राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए उनका प्रयत्न जारी है। दोनों पक्षों के ओर से विवाद को सुलझाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *