पुलिस ऑफिसर्स ने पत्रकारों संग ऐसे खेली कपड़ा फाड़ होली, आप भी देख लें इनका ये अंदाज

Spread the love

होली पर पूरे दिन जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों को जब दूसरे दिन शनिवार को होली खेलने का मौका मिला तो इनकी मस्ती देखते ही बनी। रंगों की खुमारी ऐसी छाई कि सब सराबोर होकर झूमते नजर आए।

लखनऊ में एसएसपी आवास पर डीएम समेत सारे पुलिस ऑफिसर्स परिवार समेत शनिवार दोपहर इकट्ठा हुए। एसएसपी दीपक कुमार और उनकी पत्नी ने सबका स्वागत किया। एसएसपी दंपती का अंदाज भी देखने वाला था। मोदी स्टाइल में दोनों ने पगड़ी पहन रखी थी।

सबसे पहले लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। फिर ढोल नगाड़े और होली के गानों पर सब खूब थिरके।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि एसएसपी ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मंगवाईं थीं। पूरे टैंकर में रंग घुलवाकर जब बौछार कराई तो सब होली के रंग से तरबतर हो गए।

कार्यक्रम तब और भी मनोरंजक हो गया जब पुलिसकर्मी और पत्रकार एक दूसरे के कपड़े फाड़-फाड़कर रंग लगाने लगे। फिर सभी ने एक सुर में कहा कि बुरा न मानो होली है।

इस मौके पर डीएम कौशल राज शर्मा, आईजी रेंज सुजीत पांडे, एसपी नॉर्थ अनुराग वत्स, एसपी सिटी ईस्ट सर्वेश मिश्रा, एसपी सिटी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सिटी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

इनके अलावा सभी एएसपी, सीओ और पत्रकारों ने भी जमकर रंग खेला। इस दौरान गुझिया, मिठाई समेत तमाम वैरायटी के स्नैक्स का लोगों ने स्वाद चखा। लंच की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *