उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई ने आगामी नगर निगम चुनाव 2018 हेतु लगाए वोटर लिस्ट में धाँधली की आरोप

Spread the love

उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई ने आगामी नगर निगम चुनाव हेतु वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया में असंतोष जाहिर करते हुए नाराजगी जताई है।आज यूकेडी के देहरादून इकाई के महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री शाम 3:30 बजे कुछ भावी प्रत्याशियों के साथ नगर निगम पहुंचे तथा वार्डवार वोटिंग लिस्ट का निरीक्षण किया। महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री और अन्य पदाधिकारी तब हैरान रह गए जब उन्होंने वार्ड नंबर 2 विजयपुर की वोटिंग लिस्ट में महानगर अध्यक्ष तथा उनके परिवार का नाम नदारद पाया। उनके साथ ही 3 से 4 वर्ष पूर्व गांव में मकान बनाकर बसने वाले नए परिवारों का नाम भी लिस्ट से नदारद पाया गया। यूकेडी महानगर अध्यक्ष का कहना है कि बीएलओ द्वारा घर घर आकर सर्वे करने के बजाए पंचायत चुनाव की पुरानी लिस्ट की नकल करके घर बैठे बैठे ही वोटिंग लिस्ट की खानापूर्ति पूरी कर दी गई है। वार्ड नंबर 5 का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कंडोली गांव स्थित पुलिस कॉलोनी के लगभग 350 वोट भी वोटिंग लिस्ट में जोड़े नहीं गए हैं।पूरी वोटिंग लिस्ट बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के ठिकाने पर बैठकर किया गया है। जिसमें भाजपा के स्थानीय नेताओं के प्रभाव में बीएलओ द्वारा विरोधी पार्टीयों के जनाधार वाले क्षेत्रों में जमकर छेड़छाड़ की गई है। संजय क्षेत्री ने कहा कि कल रविवार को जिलाधिकारी महोदय के कैंप कार्यालय आवास में जिलाधिकारी से मुलाकात करके बीएलओ की लापरवाही के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *