सरकार बनाने की दिशा में BJP ने बढ़ाए कदम, CM चुनने के लिए बनाए 6 पर्यवेक्षक

Spread the love

पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजों से गदगद बीजेपी ने शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक की. इस बैठक में तीनों राज्यों में आगे पार्टी की क्या योजना होगी, इस पर चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि संसदीय बोर्ड ने एक प्रस्ताव पासकर नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद दिया.

इस प्रस्ताव में कहा गया कि ये प्रजातंत्र की जीत है. नड्डा ने बताया कि त्रिपुरा में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला है, नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाएगी और मेघालय में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. बैठक में ये तय किया गया कि तीनों राज्यों के लिए किसे पर्यवेक्षक बनाया जाए.

ये होंगे पर्यवेक्षक

त्रिपुरा में नितिन गडकरी और जुएल उरांव

नगालैंड में जेपी नड्डा और अरुण सिंह

मेघालय में किरण रिजीजू और के एल्फोंस

ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में जाकर नए-नए निर्वाचित हुए विधायकों से किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए, इस पर चर्चा करेंगे और फिर पार्टी आलाकमान को विधायकों की राय से अवगत कराएंगे.

पीएम मोदी बोले- लेफ्ट हार नहीं पचा पा रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जय और पराजय स्वाभाविक है. अगर रगों में लोकतंत्र है तो हार को भी स्वीकार किया जा सकता है. 2014 से मैं लगातार देख रहा हूं कि जो लोकतंत्र की दुहाई देते रहे हैं, वह पराजय को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. त्रिपुरा में हार के बाद लेफ्ट का बयान चौंकाने वाला है. विरोधियों के गलत प्रचार के बीच भी लोगों के बीच बीजेपी और भारत सरकार की अच्छाई पहुंच रही हैं.

तय किया शून्य से शिखर का सफर

पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि ये यात्रा NO ONE से WON और शून्य से शिखर तक की है. उन्होंने कहा कि जब सूर्य अस्त होता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग का होता है. देश होली के दौरान अलग रंगों से रंगा था, लेकिन आज हर रंग केसरिया रंग हो गया है.

त्रिपुरा पर कब्जा

बीजेपी और उसके सहयोगी दल त्रिपुरा में आसानी से सरकार का गठन कर लेंगे. बीजेपी गठबंधन ने यहां 40 फीसदी वोट हासिल किया है. बीजेपी ने 43 जबकि वाम मोर्चे ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है.

नगालैंड  में गठबंधन

इसी तरह नगालैंड में भी बीजेपी सरकार की मजबूत दावेदार के रूप में सामने आई है. बीजेपी यहां अपनी सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी(NDPP)के साथ सरकार बनाएगी. यहां बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन ने 31 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर विजयी रही जेडीयू ने भी इस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है. एनपीएफ 23 और अन्य ने 6 सीट पर कामयाबी पाई है.

मेघालय की तस्वीर

वहीं मेघालय में जिस तरीके से जनादेश सामने आ रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि अगले दो दिनों तक वहां सियासी हालात दिलचस्प रहने वाले हैं. राजनीतिक दलों को मिली सीटों के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है. मेघालय में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती हैं और बीजेपी को महज दो सीटें मिली हैं, लेकिन उसे सरकार बनाने का भरोसा है. एनपीपी को 19 और अन्य को 17 सीटें मिली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *