टनकपुर, उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का पूजा-अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक ने उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बूम में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, जिपं अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी से विधिवत पूजा अर्चना कराकर फीता काटवाया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने भैरव मंदिर तक मेले की व्यवस्थाओं का जायजा। खामियां मिलने पर विधायक और सीएम के ओएसडी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।