रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में एक बार फिर से जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह से बाधित हो गये हैं। जबकि ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ में दो फिट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी से केदारपुरी सफेद हो गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि केदारनाथ में घुटनों से उपर तक बर्फ गिर चुकी है और इस बर्फबारी में चलना कितना मुश्किल हो रहा है। साथ ही केदारनाथ मंदिर और पूरी केदारपुरी बर्फबारी से सफेद नजर आ रही है।
केदारनाथ धाम में शनिवार रात्रि से रूक-रूक बर्फबारी जारी है। जिस कारण केदारनाथ में होने वाले पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो गये हैं। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी का आगामी 29 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा पर भी प्रभाव पड़ रहा है। यात्रा को देखते हुये प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी हैं, लेकिन बर्फबारी व्यवस्थाओं में बाधक बन रही है। यदि मौसम इसी प्रकार रहा तो यात्रा व्यवस्थाओं में कुछ कमियां रह सकती हैं, हालांकि प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में मुस्तैद है। केदारनाथ पुलिस चैकी इंचार्ज बिपिन पाठक ने बताया कि शर्द हवाओं के साथ बर्फबारी हो रही है। जिस कारण केदारनाथ में ठंड भी अधिक पड़ रही है।
केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के बाद केदारनाथ में चल रहे सभी प्रकार के कार्य बंद हो गये हैं। केदारनाथ में दो फिट से अधिक बर्फबारी पड़ चुकी है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ में हालात सामान्य नहीं रहे। तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की बर्फबारी केदारनाथ में हो रही है। घुटनों तक केदारनाथ बर्फ से ढ़क गया है। बर्फबारी से केदारनाथ के नदी नाले भी जम गये हैं। यहीं नहीं केदारनाथ में विजीलीटी कम होने से भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।