विकासनगर/देहरादून, ह्यूमन राईटस एण्ड आरटीआई एसोसिएशन के अधयक्ष अरविन्द शर्मा व महासचिव भास्कर चुग ने नगरपालिका विकासनगर के ईओ, लो0नि0वि0 एनएच बडकोट के अधिकारियों की मिलीभगत से विकासनगर पालिका क्षेत्र में नियम विरूद्ध तरीके से गलियों के बाहर निजी विज्ञापन एजेन्सियांे द्वारा स्वागत द्वारांे के निर्माण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनहित को ताक पर रखकर बकायदा राष्ट्रीय राजमार्ग का अतिक्रमण करके गैन्टरी यानि स्वागत द्वार लगाये जा रहें हैं। साथ ही इसी तरह पूर्व के लगे सभी होर्डिंग्स एवं फलैक्स भी मानको के विपरित अवैधा तरीके से लगे है जिससे की यातायात में बाधाा उत्पन्न होने के साथ ही दुर्घटनाओ की सम्भावनाऐं भी बढ गयी है।
विकासनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द शर्मा एवं महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि नियमों की खुलेआम धाज्जिां उड़ाते हुये नगर पालिका विकासनगर ने गैन्टरी व बस शैल्टर के विज्ञापन का ठेका दिया, जिसकी शिकायत 26 दिसम्बर को गढवाल मंडलायुक्त से एसोसिएशन ने की थी, एसोसिएशन ने मामले की शिकायत सूबे के शहरी विकास सचिव, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की थी। ठेकेदार ने जब राज्टीय राजमार्ग के किनारे फुटपाथ से आगे गडढो की खुदाई कर विज्ञापन पट्टों हेतु कॉलम का भरान शुरू किया तो 21 फरवरी को राज्टीय राजमार्ग खण्ड पीडब्लूडी के ई0ई0 को मामले की िशकायत कर व्यापक जनहित में उक्त कार्य को रूकवाने का आग्रह किया गया। माननीय सूचना आयोग के समक्ष स्वयं एनएच के अधिाकारीयों ने एनएच के किनारे प्रत्येक प्रकार के विज्ञापन को अवैधा घोजित किया है, साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त ने भी 1 नवम्बर को स्पष्ठ रूप से एनएच के अधिकारियों को एनएच के किनारे लगे विज्ञापन पटो को अविलम्ब हटाने को निर्देशित किया गया है नगरपालिका विकासनगर ने विज्ञापन ठेकेदारो से किये गये अनुबन्ध में स्वयं ही बिन्दु संख्या 6 पर स्टरकचर से हानि व जनहानि की आशंका व्यक्त की है। अरविन्द शर्मा व भास्कर चुग ने कहा कि जनहित को ताक पर रखकर नियमो का खुला उलंघन कर गैन्टरी यानि स्वागत द्वार बनाये जा रहें है गढवाल मण्डलायुक्त, राज्टीय राजमार्ग खण्ड से शिकायत के बावजूद जॉच का ना होना एवं विज्ञापन एजेन्सी द्वारा राज्टीय राजमार्ग का अतिक्रमण कर स्टरकचर खडा किया जाना राज्य के मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेन्स की नीति के दावो को खोखला कर रहा है राज्य के एक बडे नेता जोकि सत्तासीन दल में पछवादून में दबंग और बडा कद रखते है, उनका संरक्षण विज्ञापनकर्ता ठेकेदारो को प्राप्त है जिसके चलतें ब्यूरोक्रेसी भी एक्शन लेने से घबरा रहीं ही और भास्कर चुग यह भी कहते है कि बाकिं सम्बंधाीत प्रशासनिक विभागांे की तो बात ही क्या करें एसडीएम विकासनगर जो स्वयं पछवादून के कर्ताधार्ता जिम्मेदार अधिकारी एवं सबके हितो की रक्षा करने वाले हैं वे भी इन अवैधा होर्डिंगस संचालको के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाहीं नहीं कर रहें है तो फिघ्र अब कार्यवाहीं की उम्मीद की ही किस्से जायें ? भास्कर चुग का कहना है कि मामले में सबसे पहले ई0 ओ0 पालिका विकासनगर पर ही कडी कानूनी कार्यवाहीं की जानी चाहिये क्योंकि कहीं ना कहीं इन्हीं के संरक्षण पर ये सारा गोरखधंधा चल रहा है।