अल्मोड़ा, । स्वस्थ एवं साहसी नागरिक ही राष्ट्र के विकास में अपेक्षित योगदान दे सकते हैं जिसके लिए उनमें शारीरिक, चारित्रिक, मानसिक विकास के साथ साथ साहस की भावना का विकास होना भी आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद अल्मोड़ा द्वारा किशोरी शक्ति योजना के अन्तर्गत 16 से 18 वर्ष में मध्य की युवतियों हेतु साहसिक पर्यटन में कौशल क्षमता के विकास के लिए विकासखण्ड ताकुला में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा लोहनी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी ताकुला डिम्पल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से कही।
जनपद अल्मोड़ा में प्राकृतिक सौन्दर्य तो बिखरा ही पड़ा है तो साथ ही आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन स्थल पर्यटकों का इन्तजार कर रहें हैं, जहां देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर साहसिक पर्यटन में राज्य के आर्थिक विकास को नए आयाम दिए जा सकते हैं और कौशल विकास हेतु किशोरी शक्ति योजना के अन्तर्गत चलाया जा रहा यह प्रशिक्षण इसमें मील का पत्थर साबित होगा, प्रशिक्षण में ताकुला विकासखण्ड की 20 किशोरियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रषिक्षण में प्रतिभागियों को विभिन्न साहसिक खेलों, जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थलों, पर्यटकों के ग्रुप आयोजित करने, पर्यटकों के ग्रुप आयोजित करने हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने आदि के सम्बन्ध में जानकारियां प्रदान की जायेंगी। प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक विनोद भट्ट, बसन्त बल्लभ जोशी एवं दीपेश नेगी द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर दमयन्ती धर्मशक्तु, करुणा टम्टा तथा दुर्गा परिहार भी उपस्थित रही।
—————————————————