देहरादून, । तुलाज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में जूनियर शाखा के छात्रों के लिए फन पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस काॅम्पीटिशन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। फैंसी ड्रेस स्कूल छात्रों द्वारा तैयार की गयी। उसके बाद छात्रों ने नृत्य व गायन की शानदार प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी। स्कूल के एक छात्र ने रविन्द्रनाथ टैगोर की कविता का पाठ किया। इसके अलावा पांचवी कक्षा के छात्र ने तबला वादन कर मंत्रमुग्ध किया। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर रौनक जैन ने फन पार्टी को हर साल मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर तुलाज इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेजीडेंट टेक्नोलाॅजी राघव गर्ग, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी शर्मा सहित स्कूल टीचर्स व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।