अल्मोड़ा, । स्वस्थ एवं साहसी नागरिक ही राष्ट्र के विकास में अपेक्षित योगदान दे सकते हैं जिसके लिए उनमें शारीरिक, चारित्रिक, मानसिक विकास के साथ साथ साहस की भावना का विकास होना भी आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद अल्मोड़ा द्वारा किशोरी शक्ति योजना के अन्तर्गत 16 से 18 आयु वर्ग के मध्य की युवतियों हेतु साहसिक पर्यटन में कौशल क्षमता के विकास के लिए प्रशिक्षण का विकासखण्ड ताकुला में समापन हुआ।
प्रशिक्षण में ताकुला विकासखण्ड की 20 किशोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिन्हे समापन के अवसर पर प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न वितरित किये गये। समापन समारोह की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी डिम्पल वर्मा द्वारा की गयी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विभिन्न साहसिक खेलों, जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थलों, पर्यटकों के ग्रुप आयोजित करने, पर्यटकों के ग्रुप आयोजित करने हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने आदि के सम्बन्ध में जानकारियां प्रदान की गयी। प्रषिक्षण मुख्य प्रषिक्षक विनोद भट्ट, बसन्त बल्लभ जोशी एवं दीपेश नेगी द्वारा दिया गया। प्रषिक्षण के समापन के अवसर पर बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर दमयन्ती धर्मशक्तु, करुणा टम्टा तथा श्रीमती दुर्गा परिहार भी उपस्थित रही।