सीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

Spread the love
अल्मोड़ा, । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत भारतीय स्टैट बैंक में पल्स पोलियो का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो की खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटने न पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य में वे व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रत्येक बच्चे को घर-घर जाकर भी पोलिया ड्राप पिलायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 0-05 वर्ष तक के 61366 बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सफल संचालन के लिए 653 बूथ बनाये गये है जिनमें 48 हाई रिस्क बूथ चिन्हित किये गये है। पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जनपद में 2612 कर्मचारी तथा 82 पर्यवेक्षक ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर नियुक्त किये गये है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने बताया कि जिन बच्चों को आज पोलियो ड्राप नहीं पिलायी जा सकी है उन्हें घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में 3665 बच्चो को पोलियो ड्राप पिलायी गयी है। जिनमें 24 बूथ, 02 ट्राजिट बूथ, 01 मोबाईल टीम, 102 बूथ कर्मचारी एवं 10 पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में 12 एवं 13 मार्च को घर-घर जाकर छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र नोडल अधिकारी डा0 प्रीति पंत, कार्यक्रम अधिकारी गोकुल मेहता, पर्यवेक्षक रजनी जोशी, इन्दर सिंह, वैक्सीनेटर रेखा मिश्रा, किरन साह, अंजली चैहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *