देहरादून, अपनी मांगों के लेकर आंदोलनरत शिक्षा प्रेरकों ने परेड ग्राउंड में धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार लगाकार उनकी अनदेखी कर रही है।
उनका कहना है कि आगामी प्रोग्राम में शिक्षा प्रेरकों को ही रखा जाये। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा प्रेरक साक्षर भारत कार्यक्रम में निरक्षर लोगों को साक्षर करने का कार्य 2010 से लगातार पूर्ण निष्ठा के साथ करते आ रहे है लेकिन जिसके लिए मानदेय दो हजार केन्द्र सरकार एवं एक हजार राज्य सरकार से मिलना तया है जो की समय पर नहीं मिलता है और पिछले जून 2016 से वर्तमान समय तक नहीं मिल पाया है, उन्होंने कह कि शिक्षा प्रेरकों का मानदेय सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार तीन हजार से बढाकर पन्द्रह हजार किये जाने, अन्यथा की स्थिति में योग्यतानुसार समस्त शिक्षा प्रेरकों को अन्य विभागों में समायोजित किये जाये। और रूका हुआ वेतन दिया जाय। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील दत्त त्रिपाठी, सुनीता नेगी, अरविन्द प्रसाद जोशी, सुनीता पंवार, रेनू सिंह, पवन धीमान, विजय शाह, राजेश बुलिवाल, राजेश पुंडीर सहित प्रदेश भर से आये हुए शिक्षा प्रेरक मौजूद थे।