देहरादून, साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समिति उत्तराखंड ने अपनी मांगों के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखा।
परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समिति उत्तराखंड ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लगातार अपनी मांगों के समाधान के लिए संघर्ष किया जा रहा है लेकिन लगातार आश्वासन दिये जाने के अलावा किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। एक जनवरी 2016 से कैडर सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाये,केवल आश्वासन मिले लेकिन कार्यवाही नहीं हो पाई है। समितियों के व्यवसायों के अनुसार कर्मचारियों का वर्गीकरण कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाये शीघ्र ही सचिवालय कूच किया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक राजपाल तोमर, किशोर कुमार, हिमांशु भटट, हीरा बल्ल भटट, सदानं पांडे, यदुवीर यादव, बिजेन्द्र शर्मा, हर्षमणि नौटियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, विजय सिंह चैहान, जय सिंह राणा, श्याम पाल यादव, आर एस मेंगवाल, धर्मेन्द्र मल्ल, देवेन्द्र लाल आर्य, मनोज ,खेतवाल, भगत सिंह, कृष्ण सिंह, हिमांशु जैसाली, प्रकाश सिंह, महेश सिंह बोहरा आदि अनेक कर्मचारी मौजूद थे।