Video में देखें क्या कहा SSP निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर …आरक्षण के खिलाफ भारत बंद देहरादून में बेअसर सभी मुख्य बाजार पूर्ण रूप से खुले।

Spread the love

आरक्षण के खिलाफ देशभर में भारत बंद आंदोलन का असर देहरादून में देखने को नही मिला। देहरादून में सभी मुख्य बाजार और देहरादून का दिल कहे जाने वाली पलटन बाजार मार्किट सुबह से ही खुलनी शुरू हो गयी थी किसी तरह के बंद का असर देहरादून में नही दिखा सुबह से ही बाजार खुलने शुरू हो गए थे। जब पलटन बाजार में बंद को लेकर व्यापारियों से बात की तो विकास कुमार वर्मा (बाजार व्यापारी) ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बाजार की दिनचर्या रहेगी साथ ही व्यापारी हर वर्ग का समुदाय है। व्यापारी ऐसे किसी बन्द में समर्थन नही देंगे जिससे शहर का माहौल खराब होने की स्तिथि उत्पन्न हो जैसे कि 2 अप्रैल को पूरे देश मे हुआ। पटेलनगर, सहारनपुर चौक सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। पटेल नगर चौकी इंचार्ज नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि पटेलनगर पुलिस हर सम्भव स्तिथि से निपटने को सक्षम ओर तय्यियार है। जब हमारे संवाददाता आशु चौहन ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रशाशन किसी भी तरह के हालात काबू करने में सक्षम हैं एसएसपी ने बताया कि पूरे जिले को कई जोन में बांटा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिन लोगो ने आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे उन्हें पाबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *