केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड के तहत स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट फॉर फिल्म फ्रेंडली इनवायरमेंट के लिए उत्तराखंड राज्य का चयन किया है। राज्य को यह पुरस्कार राज्य में फिल्म शूटिंगों के लिए निर्माता/निर्देशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। इस वर्ष इस चयन समिति के अध्यक्ष मशहूर फिल्म निर्माता/निर्देशक रमेश सिप्पी थे। राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार तीन मई को प्रदान किया जाएगा।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने उत्तराखंड राज्य को पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में परिषद के कार्यों में तेजी लायी गयी है। डॉ. पांडेय ने बताया कि परिषद के माध्यम से फिल्म निर्माताओं को अधिक से सुविधा मिले, इसके लिए पूरे प्रयास किए हैं।
मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में प्रदेश में निर्मित होने वाली फिल्मों की शूटिंग में शुल्क को समाप्त किया गया है। इससे भी प्रदेश में फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को शूटिंग के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड राज्य का चयन होना सभी के लिए गौरव की बात है। डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि वर्ष 2015 से अब तक 100 से अधिक फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एल्बम आदि की शूटिंग राज्य में की गई है।