मंगलौर में एक युवक ने सारी हदें पार कर दी। पहले नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और फिर…
युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को गर्भवती कर दिया। बाद में शादी करने से साफ मुकर गया। किशोरी के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के एक मोहल्ले के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया हैं कि मोहल्ले के इरफान पुत्र नसीर ने उसकी नाबालिग बहन को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उसे शादी का झांसा दिया। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। युवक ने अब शादी करने से मना कर दिया।
किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इरफान उसके भाई जुल्फीकार, दिलबहार, पिता नसीर व जुल्फीकार की पत्नी शबाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी गिरीश शर्मा का कहना है कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।