युवा ध्यान दें! अब देशभर में इंजीनियरिंग का सिलेबस बदल गया है। नए सिलेबस में जो सबजेक्ट जोड़े गए हैं, उन्हें पढ़कर छात्रों के पसीने छूट जाएंगे
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई) ने देशभर में इंजीनियरिंग का नया सिलेबस जारी किया है।
अब इंजीनियर बनने के लिए हर युवा को वेद, पुराण और तर्क शास्त्र की शिक्षा लेना अनिवार्य होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने देशभर में इंजीनियरिंग का नया सिलेबस जारी कर दिया है। इस सिलेबस में पहली बार वेद, पुराण और तर्कशास्त्र को शामिल किया गया है।
नए बदलावों के तहत अब एक सेमेस्टर को पास करने के लिए 220 के बजाए केवल 160 क्रेडिट ही पर्याप्त होंगे। 160 में से 14 क्रेडिट के लिए समर इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है। नए बदलावों के तहत अब छात्र को थ्योरी के बजाए प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस रहेगा।
इसके तहत छात्र लैब में पढ़ेंगे और उद्योगों में सीखेंगे। इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए संविधान और एनवायरमेंट की पढ़ाई भी अनिवार्य कर दी गई है। इसके बिना छात्र को इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं मिलेगी।
इंजीनियरिंग की दुर्दशा के चलते यह तय किया गया है कि थ्योरी के साथ ही उससे ज्यादा फोकस अब इंटर्नशिप पर रहेगा। छात्र हर सेमेस्टर के बाद अपनी पढ़ाई को समझने के लिए इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप करेंगे।
माना जा रहा है कि अभी तक 60 प्रतिशत छात्र ऐसे इंजीनियर बन रहे हैं, जिन्हें अपनी ट्रेड की व्यवहारिक जानकारी शून्य के बराबर होती है। इस वजह से इंजीनियरिंग में बीते कुछ वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है।
अगर आपकी कॉमर्स विषय में रूचि है। इसमें अपना टेलेंट दिखाते हैं तो आपको 75 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्र्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया(आईसीएआई) की ओर से 21 जनवरी को कॉमर्स विजार्ड का आयोजन कराया जा रहा है। पहला टेस्ट ऑनलाइन होगा। इस टेस्ट में शामिल होने के लिए 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का शुल्क 100 रुपए होगा।
कॉमर्स के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने, कॉमर्स में टेलेंट खोजने, कॉमर्स में पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहन राशि देने के लिए आईसीएआई की ओर से टेलेंट सर्च एग्जाम कॉमर्स विजार्ड 2017 का आयोजन किया जा रहा है। यह है वेबसाइट : www.icw.icai.org
इस टेंलेंट सर्च एग्जाम में 10वीं, 11वीं, 12वीं के अलावा बीकॉम, बीबीए, बीएमएस या किसी अन्य कोर्स के वह छात्र जिनके पास कॉमर्स बतौर संबद्ध विषय हो, हिस्सा ले सकते हैं। इसमें दो परीक्षाएं होंगी। लेवल-1 का टेस्ट ऑनलाइन होगा जबकि लेवल-2 का टेस्ट ऑनलाइन या पेपर व पेंसिल पैटर्न पर होगा। लेवल-1 के 1000 कैंडिडेट्स का चयन लेवल-2 की परीक्षा के लिए होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जनवरी 2018
लेवल-1 ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 21 जनवरी 2018
लेवल-2 परीक्षा की तिथि : 28 जनवरी 2018
यह मिलेगा पुरस्कार
-लेवल-1 की ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लेने सभी प्रतिभागियों को आईसीएआई की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
-लेवल-2 में पहली रैंक हासिल करने वाले छात्र को 75 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।
-दूसरी रैंक हासिल करने वाले छात्र को 50 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा।
-तीसरी रैंक वाले छात्र को 25 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा।
-शीर्ष-250 छात्रों को 500 रुपए प्रति छात्र पुरस्कार दिया जाएगा।
-50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से 10वीं और 12वीं पास होना अब और आसान हो गया है।
काउंसिल ने बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण होने का क्राइटेरिया बदल दिया है। यह बदलाव 2018 में होने वाली परीक्षा में लागू होगा। काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एवं सचिव गैरी अरॉथन के मुताबिक 10वीं में अब 35 प्रतिशत के बजाए 33 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र पास माने जाएंगे।
इसी प्रकार, 12वीं में अब 40 प्रतिशत के बजाए 35 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र पास माने जाएंगे। काउंसिल ने यह बदलाव इसी साल होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में लागू कर दिया है।
काउंसिल की आईसीएसई (10वीं) की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। आईएससी (12वीं) की परीक्षाएं सात फरवरी से दो अप्रैल तक चलेंगी
10वीं और 12वीं के छात्रों को होली मनाने के लिए काउंसिल ने चार दिन का समय दिया है। 28 फरवरी को परीक्षा होने के बाद सीधे पांच मार्च को परीक्षा होगी।
युवाओं के लिए जरूरी खबर है। समूह ग के परीक्षार्थियों के लिए सरकार ने कोर्स में बड़ा बदलाव किया है। जिसे पढ़कर आपके चेहरे खिल जाएंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के तहत तकनीकी श्रेणी के पदों में सामान्य ज्ञान पैटर्न समाप्त कर दिया है। अब तकनीकी पदों की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित एक भी सवाल नहीं होगा। चयन आयोग ने पहली बार अवर अभियंता के 295 पदों की परीक्षा शत प्रतिशत तकनीकी पाठ्यक्रम के आधार पर कराई है।
कार्मिक विभाग की ओर से 2008 में जारी भर्ती प्रक्रिया नियमावली के अनुसार चयन आयोग ने पहली बार तकनीकी पदों की परीक्षा शत प्रतिशत तकनीकी पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की है।
-संतोष बड़ोनी, सचिव, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग।