उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। वहीं झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने कैराना लोकसभा सीट समेत चार राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोकसभा सीट कैराना से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह मैदान में होंगी वहीं चार राज्यों में होने वाले विधानसभा सीटों में झारखंड के गोमिया से माधव लाल सिंह, उत्तराखंड के थराली से मुन्नी देवी, उत्तर प्रदेश के नूरपुर से अवनी सिंह और पश्चिम बंगाल के माहेशतला से सुजीत घोष चुनाव मैदान में होंगे।
चुनाव बीजेपी कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रीय पार्टियों के लिए सेमीफाइनल होगा । बता दें उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है।पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल ने अपने पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कैराना से मैदान में उतारा है। वहीं, नूरपुर सीट से सपा ने नईमुल हसन को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की कैराना सहित चार लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर 28 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना कराने का एलान किया। कैराना लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरी मृगांका सिंह अपने पिता हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।