मई की तप्ती झुलसती गर्मी में जब आप AC वाले कमरे में बैठे होते हो। जब आप घर से बाहर भी AC चलाकर गाड़ी में निकलते हैं। तब ये दूंन पुलिस के सिपाही 42℃ की झुलसती गर्मी में जलते सूरज के नीचे सिर इसलिए झुलस रहे होते हैं कि आपको सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। आज देहरादून के प्रमुख चौराहों पर जब दूंन पुलिस की इस कर्मठता को देखा तो सिर्फ एक ही शब्द जुबान से निकलता है। सलाम दूंन पुलिस। संस्था ने आज इसी के तहत सलाम दूंन पुलिस की मुहिम चलाई।
आज इसी के तहत बिलीव कर्मा फाउंडेशन के लोगो ने एक अपील जनता से की, कि जब भी आप घर से निकले और एक पानी की बोतल अपने लिए अपने बैग या गाड़ी में रखते हैं तो। एक पानी की बोटल सड़क पर खड़े उस सिपाही के लिए भी रख लेना जो इस तप्ति गर्मी में आपकी सहूलियत के लिए झुलस रहे हैं। आज बेलीव कर्मा फाउंडेशन के लोगो ने देहरादून में पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें बांटी ओर अपील की की इस मुहिम में उनका साथ दें।
संदीप नेगी, आशीष गौर, विवेक सजवाण समेत आदि लोग मौजूद रहे।