आज सीबीएसई कक्षा 12 वीं परिणाम 2018 सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी फोन और एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। सीबीएसई के 10 रीजन दिल्ली, पंचकूला, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, अजमेर, देहरादून, तिरुवनंतपुरम और चैन्नई के परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद घोषित होंगे।फोन-एसएमएस से ऐसे जाने अपना परीक्षा परिणाम:
परीक्षार्थी दोपहर बाद फोन, एसएमएस के जरिये भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
CBSE की साइट पर ऐसे जाने अपना परीक्षा परिणाम:
1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें।
2. CBSE Class 12th Result 2018 टैग पर क्लिक करें।
3. अपने प्रवेश पत्र का विवरण दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए:
cbse12 लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजें।
फोन से रिजल्ट पाने के लिए कॉल करें:
दिल्ली के छात्रों के लिए फोन नंबर – 011-24300699
देश के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए – 011-24300699