उत्तराखंड विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के लिये बीस बालिकाओं व महिलाओं का जत्था ऋषिकेश रवाना …जिसमें नियुद्द (जूडो कराटे ) दण्ड , लक्ष्य भेद ,योगासन एवं बौद्धिक कार्यक्रम रहेंगे

Spread the love

देहरादून आज दिनांक 28 मई दिन सोमवार महानगर से दुर्गावाहिनी वर्ग के लिये  बीस बालिकाओं  व महिलाओं का जत्था ऋषिकेश  महिला विभाग प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ जिसका नेतृत्व गढ़वाल सम्भाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन भावना शर्मा के नेतृत्व में रहा उन्होंने कहा इतिहास में जो भी परिवर्तन आए हैं सभी आंदोलनों की सफलता एवं क्रांति के भारत की नारी की प्रेरणा एवं सहभागिता हमेशा रही है पुराने समय में छत्रपति शिवाजी की मार्गदर्शक मां जीजाबाई हो अथवा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई क्रांती आंदोलन में सहभागिता करने वाली दुर्गा भाभी अथवा स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता आदि सभी नारियों का इस देश के इतिहास में अविस्मरणीय योगदान रहा है उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू समाज की सभी आयु वर्ग की बहनों में आत्मविश्वास जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है !  इस वर्ष उत्तराखंड प्रांत में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम ऋषिकेश में रहेगा जिसमें नियुद्द (जूडो कराटे ) दण्ड , लक्ष्य भेद , योगासन एवं
बौद्धिक कार्यक्रम रहेंगे विभाग संयोजक विकास वर्मा ने बताया
महिला सशक्तिकरण में यह सबसे बड़ा सहयोग विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का रहता है जहाँ बेटी बचाने व धर्म बचाने मे संगठन गांव , कस्बों व नगरीय क्षेत्रों मे यह बडे वर्ग वर्षों से लगाये जा रहे है जहा से मातृशक्ति मे आत्मबल का विशेष संचार होता है और जब वह वर्ग से वापस आती है समाज मे उनका आत्मविश्वास अलग ही दिखाई पडता है

मौके पर मातृशक्ति के इस बडी संख्या मे बहन बेटियों का मनोबल बढाने आये विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे जिसमे प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक , विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा , महानगर संयोजक गौरव कुमार , महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ,गौरक्षा प्रमुख संजीव बालियान , सेवा प्रमुख – हरीश कोहली , संगठन मंत्री राहुल कुमार,  कमल बिज्लवान , विकास सुन्दरियाल , सत्यम प्रजापति  , अशोक प्रजापति मोहित कुमार रहे जिन्होंने पुष्प भेट व धर्म ध्वज देकर सभी बहन बेटियों को रवाना किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *