मंगलवार को सुबह रायपुर थाने के बाहर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। परिजन युवक के खिलाफ रायपुर थाने में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और जाम लगा दिया।
युवती जावेद नाम के युवक के साथ गई थी और नजीबाबाद पुलिस ने सोमवार को युवती को बरामद किया था।इस बात की सूचना मिलने के बाद देहरादून में मृतका के परिजनों ने मंगलवार को थाने के सामने प्रदर्शन किया। भीड़ का आक्रोश बढ़ता देख एसडीएम सदर प्रत्युष कुमार रायपुर थाने पहुंचे और परिजनों का समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और सड़क पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया। विधायक उमेश शर्मा काऊ और कई कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद तपोवन चौक पर भी गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। हालांकि दोपहर बाद जाम खोल दिया गया, लेकिन युवती के परिजन थाने में जमे रहे।रात में युवती को एक महिला कांस्टेबल के साथ बैरक में सोने भेज दिया गया। इसी बीच रात में किसी समय युवती ने फांसी लगा ली।