गूंज संस्था की ओर से मंगलवार का एसएसपी दफतर में शहर में हो रही चोरियों, लूट, ठगी एवं चैन स्नैचिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने एसएसपी दफतर में अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया।
मौके पर गूंज संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि पिछले दो माह से लगातार राजधानी देहरादून में लूट, ठगी, चोरी एंव चैन स्नैचिंग की वारदातें काफी बढ़ गई है। यही नहीं बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुजुर्ग एवं महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। राजधानी में पुलिस प्रशासन इन सभी मुद्दों पर नाकाम नजर आ रहा है। जिससे जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास दिन प्रतिदिन कम होता प्रतीत हो रहा है। राजधानी देहरादून में अन्य जिलों के वनिस्पत चोरों और ठगों के हौसले बुलंद है, वे वारदात करने से बिलकुल भी घबरा नहीं रहे है। जिससे खासकर मिडिल क्लास तबके को टारगेट बनाया जा रहा है। कार्यवाही के नाम पर चैकी इनचार्ज, थानाध्याक्ष आश्वासन देकर बात को ठंडा कर देते है। उन्होंने मांग की कि बुजुर्गों एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। शहर में बढ़ रही लूट, ठगी एवं चोरी की वारदातों के खुलासों पर कड़ा रुख अपनाया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा टीमेें बना कर जिसमें महिला पुलिस भी शामिल हो को सिविल डेªस में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किए जाए जिससे यदि चोर, ठग उन्हें टारगेट करें तो पकड़े जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को चैकिंग के नाम पर सीपीयू एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेवजह उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
श्री रविंद्र आनंद ने कहा कि गूंज संस्था की उक्त सभी मांगों पर 15 दिन के अंदर एक्शन लिया जाए अन्यथा संस्था को उग्र आंदोलन पर बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर श्री हरविंद्र आनंद, डा. बबित सहोत्रा अनंद, श्री रजिंद्र आंनद, श्रीमती सुमन आनंद, श्री सतेंद्र खरोला, श्री प्रदीप रावत, स्कूल श्री संदीप खोसला श्री अरुण शर्मा श्री अरुण खन्ना श्री राजीव गोदियाल, श्री विरेंद्र रावत, श्री अरुण खरबंदा अमरजीत सिंह नॉटी श्रीमती अमरजीत कौर करीर श्री ओमप्रकाश भमाड़ी, भावना चैधरी, श्री अमित थापा, श्री जयपाल वाल्मीकि श्री राजीव सरीन, श्री त्रिप्ति उनियाल, झरना देवी, ईला जौन, श्री अरुण खरबंदा, श्री साकेत वाल्मीकि, श्री अरुण खन्ना, हर्षा अहूजा, श्री नवीन चैहान आदि मौजूद थे।