भंडारी भाग देहरादून की तुलना कैराना से करके साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का आरोप लगाते हुए स्वामी दर्शन भारती के विरोध मैं मुस्लिम सेवा संगठन पहुँचा रिपोर्ट दर्ज कराने ।

Spread the love

दिनांक 5/7/2018 को भंडारी बाग स्थित मस्जिद में साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की मंशा से देवेंद्र पंवार उर्फ स्वामी दर्शन भारती मस्जिद पहुंचे और वहां पर मौजूद मौज्जिन से पूछा मस्जिद यहाँ किसने बनवाई औऱ क्या इसके निर्माण की अनुमति ली गईं हैं , ऐसे कई सवाल किए जिसका हक उन्हे भारत देश का संविधान बिल्कुल भी नही देता | दर्शन भारती ने भंडारी बाग की तुलना कैराना उत्तरप्रदेश से करी | दर्शन भारती के द्वारा मस्जिद में जाना वहां पर पूछ ताछ करना और कैराना का नाम लेना किसी सुनियोजित ढंग से वर्तमान मैं होने वाली देहरादून के साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश प्रतीत होती है | मस्जिद से जाने के पश्चात दर्शन भारती ने फेसबुक पर इस घटना को शेयर करा और अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से विशेष समुदाय से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक जुट होने की अपील करी | कुछ समय से दर्शन भारती लगातार सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहा है व अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग प्रकरण में जब प्रशासन ने दर्शन भारती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया तो दर्शन भारती द्वारा पोस्ट डाली गई की अब मेरी जमानत हो गयी है और अब में पूरे उत्तराखंड में इस्लामीकरण के ख़िलाफ़ अलख जगाउँगा, दर्शन भारती उत्तरकाशी में मुस्लिम व्यवसायों के खिलाफ भी भड़काऊ पोस्ट डालकर साजिश रच रहा है और माहौल ख़राब करने का कार्य निरन्तर कर रहा है, व दर्शन भारती अपनी एक पोस्ट में दारूलउलूम के मौलानाओ के लिये भी भड़काऊ शब्दो का प्रयोग किया दर्शन भारती द्वारा ऐसे ही कई पोस्ट डाली गयी है कुछ पोस्ट की छायाप्रति सलंग्न कर दी गयी है।
अतः महोदय से निवेदन है कि स्वामी दर्शन भारती द्वारा मस्जिद में जाना सुनियोजित योजना बनाकर हिन्दू मुस्लिम दंगा कराने की मंशा से किया, जो कि समाज के लिए हानिकारक है।
मुस्लिम सेवा संगठन व देहरादून के अमन पसंन्दवासी दर्शन भारती के द्वारा किये गये सभी कृत्यों को देखते हुए रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग करते हैं देहरादून की फ़िजा को ख़राब होने से बचाने के लिये स्वामी दर्शन भारती के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही करने की कृपा करें।
मुस्लिम सेवा संगठन ने शहर-ए मुफ़्ती सलीम अहमद साहब की सदारत में एसएसपी देहरादून से मिलकर स्वामि दर्शन भारती के ख़िलाफ़ रासुका के तहत कार्यवाही करने को तहरीर दी इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन के सरंक्षक आज़ाद अली, इकाई अध्यक्ष सोहेल खान, लतिफुर्रहमान , इलियाश अंसारी, , मोहमद शानवाज अब्बाशी, नाज़िम खान, शाहीद अंसारी, अदनान खान, दानिश खान, अहशान खान, मोहसिन खान, जुबैर सलमानी, परवेज सलमानी,मुदस्सिर कुरैसी, आक़िब कुरैसी,फारूक राव, जावेद मलिक,अरमान सिद्दीकी, फ़रहान आज़ाद,मुफ़्ती ताहिर,जुनैद अंसारी, वसीम अहमद,नदीम अहमद, सलमान खान,आक़िब जावेद, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *