देहरादून शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं अनाधिकृत निर्माण को हटाये जाने हेतु जनपद पुलिस एवं यातायात पुलिस ने कल के लिए जारी किया यातायात रूट प्लान

Spread the love

मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के क्रमानुसार देहरादून शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त/हटाये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद देहरादून पुलिस/अन्य विभागाध्यक्षों के संयुक्त टीमों द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 16/07/18 को प्रेमनगर में प्रातः समय 07.30 बजे से सांय 06.00 बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान आवश्यकता पड़ने पर शहर का यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा :-

• पौंटा साहिब, डाकपत्थर एवं विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को हर्बटपुर से धर्मावाला होते हुऐ नयागांव से शिमलाबाई पास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
• सेलाकुई राजावाला से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को धुलकोट तिराहे से सिंगडीवाला से होते हुऐ शिमलाबाई रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
• सुद्दोवाला से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बालाजी मन्दिर की ओर डायवर्ट कर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
• विधोली से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नन्दा की चौकी से डायवर्ट कर बालाजी मन्दिर की ओर भेजकर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
• टी-स्टेट चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर बाजार की ओर नही जायेगा।
• पण्डितवाड़ी से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओर नही जायेगा ।
• बल्लूपुर फ्लाईओवर से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा ।
• बल्लूपुर चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा , समस्त वाहनों को डायवर्ट कर जीएमएस रोड होते हुऐ शिमला बाईपास रोड की ओर भेजा जायेगा।
• ISBT से प्रेमनगर, सेलाकुई, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को शिमला बाई पास रोड से सेण्ट ज्यूड चौक से नया गॉव होते हुऐ धुलकोट की ओर भेजा जायेगा।
• बल्लीवाला चौक से बसन्त विहार होते हुऐ प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कमला पैलेस की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *